Posts

Showing posts from August, 2019

US says India's decision on Jammu and Kashmir 'strictly an internal matter', calls for 'peace' along LoC

Image
US says India's decision on Jammu and Kashmir 'strictly an internal matter', calls for 'peace' along LoC अमेरिका का कहना है कि जम्मू व कश्मीर के संबंध में निर्णय ‘ पूरी तरह आंतरिक मामला है ’ , एल ओ सी पर ‘ शांति ’ का आह्वान करता है The US State Department has said that America is “closely following the events in the state of Jammu and Kashmir”, adding that it concerned about reports of detentions. अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका जम्मू व कश्मीर राज्य के घटनाक्रम पर बारीकी से नज़र रखे हुए है, यह भी कहा कि हिरासत की रिपोर्टों से चिंतित है। The US State Department has said that America is “closely following the events in the state of Jammu and Kashmir”. The US has, however, noted that India “describes these actions as strictly an internal matter”. The statement by US State Department Spokesperson Morgan Ortagus further said that the US is “concerned about reports of detentions”. अमेरिका के विदेश विभाग ने कहा है कि अमेरिका ‘ जम्मू व कश्मीर

Omar Abdullah, Mehbooba Mufti placed under house arrest; Section 144 imposed in Srinagar

Image
Omar Abdullah, Mehbooba Mufti placed under house arrest; Section 144 imposed in Srinagar उमर अबदुल्ला, महबूबा मुफ़्ती नज़रबंद ; श्रीनगर में 144 धारा लागू (The Hindu News Translated by Ravindra Kumar Khare) Restrictions under Section 144 CrPC has come into effect from 12 a.m. in Srinagar: mobile internet snapped in entire Jammu and Kashmir श्रीनगर में रात्रि 12 बजे से सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध प्रभावी : पूरे जम्मू व कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप्प An uneasy calm enveloped the Kashmir Valley on Sunday as additional security forces occupied civilian installations and police stations and were put in “standby mode.” रविवार को कश्मीर घाटी को एक सशंकित शांति ने घेर लिया जब सुरक्षा बलों ने नागरिक प्रतिष्ठानों और पुलिस स्टेशनों पर कब्जा कर लिया और आपातस्थिति के अंदाज में आ गए। Late in the night, National Conference vice-president Omar Abdullah and Peoples Democratic Party president Mehbooba Mufti were placed under house arrest. Congress leader Usman M

India seeks unimpeded consular access to Kulbhushan Jadhav

Image
India seeks unimpeded consular access to Kulbhushan Jadhav भारत ने कुलभूषण तक अबाधित राजनयिक पहुँच की इच्छा की Pakistan was asked to provide consular access to him by ICJ on July 17. जुलाई 17 को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने पाकिस्तान से उस तक दूतावासीय पहुँच के लिए कहा था। (The Hindu News Translated by Ravindra Kumar Khare) India on Friday sought an unimpeded consular access to Kulbhushan Jadhav, death row prisoner in Pakistan. शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान में मृत्युदंड की सजा झेल रहे कुलभूषण जाधव तक अबाधित दूतावासीय पहुँच की मांग की। This comes a day after the Ministry of External Affairs (MEA) declared that it was evaluating Pakistan’s proposal to grant diplomatic access to him. भारत द्वारा पाकिस्तान के कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुँच प्रदान करने के प्रस्ताव का मूल्यांकन करने की विदेश मंत्रालय (एमईए) की घोषणा   के एक दिन बाद यह बात सामने आयी है। While Pakistani reports suggested that consular access was to be granted to Indian diplomats at 3 p.m. on Friday,

यदि भला किसी का कर न सको तो...

यदि भला किसी का कर न सको तो... एक व्यक्ति को रास्ते में यमराज मिल गए। यमराज ने उससे पीने के लिए पानी मांगा। उस व्यक्ति ने उन्हें पानी पिलाया। पानी पीने के बाद यमराज ने उसे बताया, ‘ मैं तुम्हारे प्राण लेने आया हूँ, लेकिन तुमने मेरी प्यास बुझाई है इसलिए मैं तुम्हें अपनी किस्मत बदलने का एक मौका देता हूँ। ‘ यह कहकर यमराज ने उसे एक डायरी देकर कहा, ‘ तुम्हारे पास पांच मिनट का समय है। इसमें तुम जो भी लिखोगे, वही होगा ; लेकिन ध्यान रहे, केवल 5 मिनट। ‘ उस व्यक्ति ने डायरी खोलकर देखी, तो पहले पेज पर लिखा था कि उसके पड़ोसी की लाटरी निकलने वाली है और वह करोड़पति बनने वाला है। उस व्यक्ति ने वहाँ लिख दिया कि – पड़ोसी की लाटरी न निकले। अगले पेज पर लिखा था कि उसका एक जानने वाला चुनाव जीतकर मंत्री बनने वाला है। उसने वहाँ लिख दिया कि – वह चुनाव हार जाए। इसी तरह वह पेज पलटता रहा और लोगों का बुरा होने के बारे में लिखता रहा। अंत में उसे अपना पेज दिखाई दिया। जैसे ही उसने कुछ लिखने के लिए अपना पैन उठाया, यमराज ने उसके हाथों से डायरी ले ली और कहा, ‘ वत्स ! तुम्हारा पांच मिनट का समय पूरा