सबसे बड़ी समस्या
कुछ दिन पहले मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ बाहर घूमने निकला। हममें से हर कोई अपनी-अपनी समस्या के बारे में बातें कर रहा था। कुछ अपने तलाकशुदा माता-पिता के बारे में बातें कर रहे थे, तो कुछ टूटे हुए रिश्तों के बारे में, और कुछ नौकरी नहीं मिलने की। मैं भी उनमें शामिल होकर एक हारे हुए इंसान की तरह अपनी कहानी बताने लगा। लेकिन हमारे ग्रुप में एक लड़का था आनंद, वो बस सभी की बातें सुनकर मुस्करा रहा था। थोड़ी देर में सब एक-एक करके चले गए, केवल मैं और आनंद रह गए। मैं लगातार अपनी समस्याएँ बताए जा रहा था, आनंद केवल सुन रहा था और मुस्करा रहा था। आखिर मैंने इसका कारण पूछ ही लिया। उसने जवाब दिया, "भाई, हर किसी के पास समस्या होती है और हर कोई अलग-अलग तरीके से इस समस्या का समाधान ढूंढता है। पर मैं समस्याओं में विश्वास नहीं करता।" मुझे उसकी बात समझ में नहीं आई। उसने कहा, "अंजाने में हर कोई यहाँ प्रतिस्पर्धा कर रहा है कि उसके पास दूसरों से ज्यादा समस्याएँ हैं।" उसकी बात ने मुझे सोच में डाल दिया। फिर उसने कहा, "क्या तुम अपनी बाईक से मुझे मेरे घर छोड़ दोगे?" पंद्रह मिनट बा...