अनूठी मिसाल

अपने घर का नवीनीकरण करने के लिए एक जापानी अपने मकान की दीवारें तोड़ रहा था। जापान में लकड़ी की दीवारों के बीच खाली जगह होती है यानी दीवारें अंदर से पोली होती हैं। जब वह लकड़ी की दीवारों को तोड़ रहा था तभी उसने देखा कि दीवार के अंदर की तरफ लकड़ी पर एक छिपकली बाहर से उसके पैर पर ठुकी कील के कारण एक ही जगह पर जमी पड़ी है। 

जब उसने यह दृश्य देखा तो उसे बहुत दया आई, पर साथ ही वह जिज्ञासु भी हो गया। जब उसने आगे जाँच की तो पाया कि वह कील तो उसके मकान बनते समय पाँच साल पहले ठोकी गई थी। एक छिपकली इस स्थिति में पाँच साल तक जीवित थी। दीवार के अंधेरे पार्टीशन के बीच बिना हिले-डुले? 

उसकी समझ से परे था कि एक छिपकली, जिसका एक पैर एक ही स्थान पर पिछले पाँच साल से कील के कारण चिपका हुआ था और जो अपनी जगह से एक इंच भी न हिली थी, वह कैसे जीवित रह सकती है? छिपकली अब तक क्या करती रही है और कैसे अपने भोजन की जरूरत को पूरा करती रही है, यह देखने के लिए उसने अपना काम रोक दिया। 

थोड़ी ही देर बाद वहाँ दूसरी छिपकली प्रकट हुई, वह अपने मुँह में भोजन दबाए हुए थी और आकर उस फंसी हुई छिपकली को भोजन खिलाने लगी। यह देख वह स्तब्ध रह गया। दूसरी छिपकली ने अपने सथी के बचने की उम्मीद नहीं छोड़ी थी, वह फंसी हुई छिपकली को पिछले पाँच साल से भोजन करवा रही थी। 

कितनी हैरानी की बात है कि एक छोटा-सा जंतु इतना धैर्य व साहस दिखा सकता है, मगर हम मनुष्य जैसे प्राणी, जिसे बुद्धि में सर्वश्रेष्ठ होने का आशीर्वाद मिला है, यह नहीं कर सकता।

Comments

Popular posts from this blog

नागचंद्रेश्वर मंदिर

कुबेर का अभिमान

सुखद जीवन के लिए चाणक्य नीति