हकीकत

लघु कथा - हकीकत


राम में स्कूल का होमवर्क पूरा कर जब उनकी नन्हीं बिटिया करीने से बस्ते में कॉपी-किताबें सजाने लगी, तो वे उसकी बलसुलभ कार्यकुशलता को देखकर अभिभूत हो उठे। वे सोचने लगे कि बड़ी होकर जरूर यह मेरा नाम रोशन करेगी। अभी से ही मेरा कितना ख्याल रखती है। सुबह जब वे उसे स्कूल बस तक छोड़ने सड़क तक जाते, तो वह बार-बार उसे स्कूल बस तक छोड़ने सड़क तक जाते, तो वह बार-बार उन्हें रोकना चाहती, "डैड! अब मैं दूधपीती बच्ची थोड़े ही न हूँ! आप आराम करें...... रिलेक्स..... मैं स्वयं ही चली जाऊँगी।"

"नहीं बेटे! यह तो मेरी ड्यूटी है। जब तक तुम्हें बस में न बिठा दूँ, मुझे चैन कहाँ?" और उसके ना-नुकुर करने के बावजूद वह उसे स्कूल बस में बिठाकर ही दम लेते। वे यह सोचकर कि बिटिया उन्हें जरा भी कष्ट देना नहीं चाहती, मन ही मन फूले नहीं समाते और सोचते ईश्वर सबको ऐसी ही संतान दे।

"डैड...! किस सोच में डूब गए आप?" स्कूल बैग को अलमारी में रखकर वह उनसे मुखातिब हुई।

"बस यों ही...... बेटे, कितनी प्यारी है, तू!" उन्होंने उसका माथा चूमते हुए कहा।

"मुझे कुछ कहना है, डैड...!"

उन्होंने उसे अपनी गोद में उठाकर उसे आश्वस्त करते हुए सवाल किया, "क्या बात है, बेहिचक कहो, बेटे!" 

"डैड! आप मुझे छोड़ने जब रोड तक जाते हैं, तो मुझे कितनी शर्म लगती है। पता है, आपको? दूसरे बच्चों के दूधिए भी आपसे कहीं अच्छी ड्रेस पहनते हैं। मगर आप हैं कि अपनी फटीचर ड्रेस में ही मेरे साथ स्कूल बस तक...।"

'सादा जीवन, उच्च विचार' में विश्वास रखने वाले उस बुर्जुआ को इक्कीसवीं सदी की बिटिया की जीवनशैली और सोच के स्तर ने झकझोर कर रख दिया था...... क्या ख्वाब संजोया था, क्या सामने आया?

भगवती प्रसाद द्विवेदी

Comments

Popular posts from this blog

सोशल मीडिया और श्रद्धांजलि

गलती का अहसास

GoM on sexual harassment at workplace reconstituted