पगडंडी

लघु कथा - पगडंडी


चौड़े रास्ते ने पास चलती पगडंडी से कहा, अरी पगडंडी! मेरे रहते मुझे तुम्हारा अस्तित्व अनावश्यक-सा जान पड़ता है। व्यर्थ ही तुम मेरे आगे-पाछे, जाल सा बिछाए चलती हो।"

पगडंडी ने भोलेपन से कहा, "मैं नहीं जानती कि तुम्हारे रहते लोग मुझ पर क्यों चलते हैं? एक के बाद दूसरा चला और फिर तीसरा, इस तरह मेरा जन्म ही अनायास और अकारण हुआ है।"

रास्ते ने दर्प के साथ कहा, "मुझे तो लोगों ने बड़े यत्न से बनाया है। मैं अनेक शहरों-गाँबों को जोड़ता चला जाता हूँ।"

पगडंडी आश्चर्य से सुन रही थी। सच?, उसने कहा, "मैं तो बहुत छोटी हूँ।"

तभी एक विशाल वाहन, घरघराकर रास्ते पर रूक गया। सामने पड़ी छोटी पुलिया के एक तरफ बोर्ड लगा था, "बड़े वाहन सावधान! पुलिया कमजोर है।"

वाहन, एक भरी हुई यात्री-गाड़ी थी, जो पुलिया से नहीं जा सकती थी। पूरी गाड़ी खाली करवाई गई। लोग पगडंडी पर चल पड़े। पगडंडी, पुलिया वाले सूखे नाले से जाकर, फिर उसी रास्ते से मिलती थी। उस पार जाकर, फिर यात्रियों को बैठाकर गाड़ी चल दी।

रास्ते ने एक गहरा निःश्वास छोड़ा! "री पगडंडी! आज मैं समझा, छोटी से छोटी वस्तु भी वक्त आने पर मूल्यवान बन जाती है।"






Comments

Popular posts from this blog

नागचंद्रेश्वर मंदिर

कुबेर का अभिमान

सुखद जीवन के लिए चाणक्य नीति