PM didn’t make any request on Kashmir mediation to Trump, Jaishankar tells parliament
PM didn’t make any request on Kashmir mediation to Trump, Jaishankar tells parliament
कश्मीर के संबंध में मध्यस्थता के
लिए प्रधानमंत्री ने ट्रम्प से कोई अनुरोध नहीं किया, जयशंकर नें संसद को बताया
(News from
‘The Hindu’ Translated by Ravindra Kumar Khare)
External Affairs Minister S. Jaishankar on
Tuesday categorically denied Donald Trump’s claim that Prime Minister Narendra
Modi sought the U.S. President’s help in resolving the Kashmir dispute with
Pakistan.
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने
मंगलवार को डोनाल्ड ट्रम्प के इस दावे को स्पष्ट रूप से नकार दिया कि प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के साथ कश्मीर विवाद को सुलझाने में अमेरिकी
राष्ट्रपति की मदद मांगी है।
“No such request was made by the Prime
Minister to the U.S. President,” Mr. Jaishankar told the Rajya Sabha. He is expected to make a statement in Lok Sabha as well later in
the day.
जयशंकर ने राज्यसभा को
बताया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया था।
उनसे आशा है कि ऐसा ही बयान बाद में वे लोकसभा में भी दे सकते हैं।
The issue was raised in the Upper House by
Congress member Anand Sharma and CPI’s D. Raja. While Mr. Raja sought to know
if the government had changed its position on Kashmir, Mr. Sharma insisted the
Prime Minister should inform the House what he told Mr. Trump.
कांग्रेस के सदस्य आनंद
शर्मा और सीपीआई के डी. राजा ने उच्च सदन में यह मुद्दा उठाया था। जहाँ श्री राजा
ने यह जानना चाहा कि क्या सरकार ने कश्मीर पर अपने रूख में कोई बदलाव किया है,
श्री शर्मा ने आग्रह किया कि प्रधानमंत्री सदन को बताएँ कि उन्होंने श्री ट्रम्प
से क्या बातचीत की।
“I would like to reiterate that India’s
position is that all issues with Pakistan will be discussed only bilaterally
and no third party will be involved in mediation. Any engagement with Pakistan
would require an end to cross-border terrorism,” the External Affairs Minister
said adding that the Shimla Agreement and the Lahore Declaration would continue
to be the basis to resolve all issues between both the nations.
“मैं भारत के रुख के संबंध
में दोहराना चाहूँगा कि पाकिस्तान के साथ सभी मुद्दों पर केवल द्विपक्षीय रूप से
चर्चा की जाएगी और कोई भी तीसरा पक्ष मध्यस्थता के लिए शामिल नहीं होगा। पाकिस्तान
के साथ किसी भी संबंध के लिए आवश्यक है कि वह सीमापार आतंकवाद को समाप्त करे,” विदेश मंत्री ने बताया और
यह भी जोड़ा कि शिमला समझौता तथा लाहोर घोषणा दोनों देशों के मध्य सभी मुद्दों को
हल करने का आधार बने रहेंगे।
However, the Opposition was not satisfied
with the Minister’s reply. With the Opposition members insisting on a reply
from the Prime Minister himself, Rajya Sabha was adjourned till 12 noon.
हालांकि, विपक्ष विदेश
मंत्री के उत्तर से संतुष्ट नहीं हुआ।
विपक्ष के सदस्यों के इस आग्रह के साथ कि प्रधानमंत्री स्वयं अपना उत्तर
प्रस्तुत करें, राज्यसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित हो गई।
Issue echoes in Lok Sabha
मुद्दे की गूंज लोकसभा में
The issue was raised in Lok Sabha as well
with Congress member Kodikunnil Suresh giving notice seeking adjournment motion. Congress
members raised slogans as soon as the Lower House assembled. CLP leader Adhir Ranjan
Chowdhury claimed, “India has bowed before the U.S.” Strongly objecting to his remarks,
Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi said Mr. Jaishankar would make a statement at 12 noon.
इस मुद्दे को लोकसभा में भी
उठाया गया था साथ ही कांग्रेस सदस्य कोडिकुन्निल सुरेश ने स्थगन प्रस्ताव की मांग
करते हुए नोटिस दिया था। निम्न सदन के आयोजित होते ही कांग्रेस सदस्यों ने नारे
लगाए। कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधिर रंजन चौधरी ने दावा किया कि “भारत अमेरिका के सम्मुख झुक
गया है”।
उनकी टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति जताते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा
कि श्री जयशंकर दोपहर 12 बजे बयान देंगे।
Mr. Trump on Monday offered to mediate the
decades-long Kashmir dispute between India and Pakistan, saying Mr. Modi had asked him to.
सोमवार को श्री ट्रम्प ने
दसकों पुरानी कश्मीर समस्या पर भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने का
प्रस्ताव दिया यह कहते हुए कि श्री मोदी ने इसके लिए उनसे अनुरोध किया है।
“I was with Prime Minister Modi two weeks
ago and we talked about this subject and he actually said ‘Would you like to be a mediator or
arbitrator’, I said ‘Where’, He said ‘Kashmir’. Because this has been going on for many, many years,”
Mr. Trump had said at the White House, where he was hosting Pakistan’s Prime Minister Imran
Khan.
“दो सप्ताह पूर्व मैं
प्रधानमंत्री मोदी के साथ तथा हमने इस विषय पर बातचीत की और उन्होंने वास्तव में कहा
कि क्या आप मध्यस्थ या पंच बनना चाहेंगे। मैंने पूछा कहाँ, उन्होंने बताया कश्मीर,
क्योंकि यह कई वर्षों से चल रहा है,” श्री ट्रम्प ने व्हाइट
हाउस में कहा जहाँ वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की मेजबानी कर रहे थे।
The External Affairs Minister quickly
refuted Mr. Trump’s claim. “We have seen [Mr. Trump’s] remarks to the press that he is ready to
mediate, if requested by India & Pakistan, on Kashmir issue. No such request has been made by PM
Narendra Modi to US President,” MEA spokesperson Raveesh Kumar said on Monday.
भारत के विदेशमंत्री ने
ट्रम्प के दावे को तुरत खारिज कर दिया है। “हमने अखबार में (ट्रम्प की) टिप्पणी देखी है कि
कश्मीर समस्या पर यदि भारत व पाकिस्तान अनुरोध करतें हैं तो वे मध्यस्थता के लिए
तैयार हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें अमेरिका के राष्ट्रपति से ऐसा कोई
अनुरोध नहीं किया है,”
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने सोमवार को बताया।
Comments
Post a Comment